Type Here to Get Search Results !

सम्राट अशोक कि एक बेटि थी नाम चारुवती....

सम्राट अशोक की एक बेटी चारुवती थी....वह नेपाल के राजकुमार देवपाल खत्तिय से ब्याही गई थी.....

पति - पत्नी दोनों बुद्धमार्गी थे....काठमांडू से सटे चाबहिल में चारुवती का स्तूप है ( चित्र 1).....

इसे आम तौर पर " धन्दो चैत्य " कहा जाता है....

लेकिन यह स्तूप चारुवती का ही है....इसका सटीक प्रमाण उपलब्ध नहीं था......

साल 2003 में इस स्तूप का मरम्मत- कार्य हो रहा था.....तब 8.6 किलोग्राम की एक ईंट मिली...

ईंट पर लिखा था ---- " चारुवती थूप "....अर्थात यह चारुवती का स्तूप है ( चित्र 2 )....

लिखावट के ऊपर धम्म - चक्र बना है....चारुवती के जीवन के आखिरी दिन यहीं बीते थे.....

फिलहाल यह ईंट नेशनल म्यूजियम, छाउनी ( नेपाल ) में रखी है....

जो वस्तुतः थे उनके हर सबूत मिल रहे हैं......

Dr Rajendra Prasad Singh FB
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.