Type Here to Get Search Results !

मुग़लों और अंग्रेजों की दलाली करने वालों का किस बात का गर्व महसूस होता है ?

राजपूत होने पर किस बात का गर्व है. मैं समझ नही पा हूँ... ऐसा क्या तीर मार दिया कि राजपूत होने पर आप लोगों को गर्व है ?

दुनिया को कई आविष्कार देने वाले ब्रिटैन के अधिकतर वैज्ञानिक वेल्स राज्य हैं. वेल्सवासी कभी नही कहते हमे वेल्सवासी होने पर गर्व है. रोमन साम्राज्य की नींव इटली में थी, इटली के लोग कभी नही कहते हमे इटैलियन होने पर गर्व है !

स्पार्टा.. मैसेडोनिया.. ग्रीस में था. ग्रीस के लोग कभी नही कहते हमने ट्रॉय को हराया. या हम उच्च नस्ल के हैं, सिकंदर ने आधी दुनिया को जीता. प्राचीन लड़ाई की वीरता गौरव गाथा को इन देशों ने इतिहास के किताबों तक सीमित रखा है. प्राचीन गौरवशाली अतीत को वर्तमान में किसी दूसरे समाज या समूह को नीचा दिखाने के लिए इस्तेमाल नही करते !

दुनिया में भारत ही एक मात्र देश है जहां कुछ जातियां अपनी झूठी शान की कहानी गडकर दूसरी जातियों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं !

राजपूतों को किस बात का गर्व है. क्यों नही अपना घोड़ा दौड़ाते हुए अरब देशों को फतेह करने गए. क्यों नही अपनी तलवारों को लहराते हुए ईरान, समरखण्ड, बुखारा को अपने अधीन करने गए !

राजपूत तो "खयबर पास" को पारकर काबुल तक को अपने अधीन नही कर पाए. बल्कि काबुल से कोई मुस्लिम शासकों ने भारत आकर बड़े हिस्से पर कब्ज़ा किया. इन मुस्लिम शासकों को राजपूत राजाओं का भरपूर सहयोग मिला !

इस देश में हर वस्तु का आविष्कार, मजदूर, कामगर, कारीगर, पशुपालक और किसान वर्ग ने किया है. कृषि औजार से लेकर उत्पादन श्रम में उपयोगी हर वस्तु का आविष्कार हमने किया है !

आविष्कार... काम... श्रम... उत्पादन... हम करें... हज़ारों लड़ाई हार कर... मुग़लों और अंग्रेजों की दलाली करने वालों का किस बात का गर्व महसूस होता है ?

✍️Kranti Kumar
✍️Kranti Kumar
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.