का हो मैडम आरक्षण से दिक्कत है, राजपूत होने पर गर्व. तुम्हारे अनुसार जाति खत्म हो चुकी है. तो तुमको राजपूत होने पर जो गर्व है वही तो जातिवाद है !
तुम राजपूत हो इसलिए तुमको गर्व है. अच्छा बताओ किस बात पर तुमको गर्व है ?
ठकुराइन कंगना रनौत का मत.
राजपूत कभी युद्ध नही हारते. वे पीठ नही दिखाते या तो युद्ध जीतकर आते है या जान देकर !
क्रांति कुमार का मत.
जब से सीमा रक्षा की जिम्मेदारी का आरक्षण क्षत्रिय... राजपूतों को मिला तब से भारत की सीमा कमजोर हो गई. विदेशी आक्रमणकारियों में जो डर भय बुद्ध सम्राटों के दौर में था... राजपूतों के समय वह डर खत्म हो गया !
मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हराया. अफ़ग़ानिस्तान ले जाकर उसकी दोनों आंखें फोड़ दी. हल्दीघाटी युद्ध मे महाराणा प्रताप पीठ दिखाकर भाग गया !
यह सब मिथक है राजपूत वीर हैं, युद्ध नही हारते और पीठ नही दिखाते. ब्राह्मण इतिहासकारों ने इतिहास राजपूत राजाओं के पक्ष में लिखा है !
इतिहास गवाह है... मोहम्मद गौरी, महमूद गजनवी, अलाउद्दीन खिलजी, मुग़ल बादशाह, मराठा और ब्रिटिश साम्राज्य से राजपूत राजा हर युद्ध हारते गए !
राजपूत राजाओं ने मुग़ल साम्राज्य और ब्रिटिश साम्राज्य को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई !
राजपूत होना गर्व की बात नही है. राजपूत होना शर्म की बात है !
ब्रिटिश साम्राज्य, अत्याचारी नवाबों राजपूतों से असल लड़ाई... टंट्या भील, बिरसा मुंडा जैसे अनगिनत गुमनाम क्रांतिकारियों योद्धाओं ने लड़ी है !
राजपूत वीर योद्धा थे यह एक मिथक है, झूठ है !
✍️Kranti Kumar
✍️Kranti Kumar