अमेरिका : आज सुबह ०८:४५ से सुबह १०:०० बजे तक वाशिंगटन डीसी के United States Commission for International Religious Freedom के ऑफिस में भारत मे हो रहे धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अन्याय और अत्याचार के बारे में विस्तार से चर्चा की।
संभाजी भिड़े ने दी हुई स्टेटमेंट हमारी बातों को साबित करने के लिए महत्वपूर्ण बयान साभित रहा।
मुस्लिम, क्रिस्चियन, सिख और रविदासी समुदायों के साथ हो रहे अन्याय पर विस्तार से सबूतों के साथ चर्चा की।
भारत की न्यायपालिका, मीडिया और प्रशासन किस तरह से मोदी के इशारों पर काम कर रहा है, इसके सबूत दिए।
मानव अधिकारों की बात करने वालों को किस तरह से मरवाया जाता है या जेल भिजवाया जाता है इस पर प्रकाश डाला गया। अनुसूचित जाति से चुनकर आएं हुए प्रतिनिधि किस तरह से संसद और विधान भवनों में अपना मुंह नही खोल रहे, और ईव्हीएम को कैसे मैनेज करके मोदी सरकार स्थापित हुई इस पर भी चर्चा हुई।
न्यूयॉर्क में मोदी विरोध में प्रदर्शन करने से एक दिन पहले किस तरह से हमें धमकाया गया और भारत मे मुझे कैसे देशद्रोही करार देने की धमकी मिली ये बात भी बताई गई, ये सुनते ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे सेक्युरिटी प्रधान की जाएगी ऐसा आश्वाशन संयुक्त राष्ट्र के कमिश्नर ने दिया।
-राजरत्न आंबेडकर
-Rajratna Ambedkar