Type Here to Get Search Results !

मंदी की मार से ऑटो सेक्टर बेहाल, 50 फीसदी तक गिरी सेल

मंदी की मार से ऑटो सेक्टर बेहाल, 50 फीसदी तक गिरी सेल मारोती सुझुकी, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और होंडा सहित सभी बड़े वाहन निर्माताओं ने बिक्री में भारी गिरावट की जानकारी दी है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त महीने घटकर गई हैं.
नई दिल्ली :   मंदी की मार से भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर धाराशाही हो गया हैं. मोदी सरकार ने हाल ही में वाहन उद्योग को इस संकट से उबारने के लिए कई कदम उठाए थे, हालांकि इस तुरंत असर पड़ते नहीं दिख रहा. अगस्त महीने में गाड़ियों की बिक्री के जो आंकड़े आए हैं उसने ऑटोमोबाइल कंपनियों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं.


मारोती सुझुकी, ह्युंदे, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और होंडा सहित सभी बड़े वाहन निर्माताओं ने बिक्री में भारी गिरावट की जानकारी दी है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 प्रतिशत घटकर 1,06,413 वाहन रह गई. 

पिछले साल इसी महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 कार यूनिट्स की रही थी. कंपनी ने बयान में कहा कि अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 प्रतिशत घटकर 97.061 यूनिट रह गई, जो अगस्त, 2018 में 1,47,700 यूनिट थी.



होंडा कार इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी सेल में क्रमश: 51 प्रतिशत एवं 21 प्रतिशत की गिरावट की जानकारी दी है. वहीं, दिग्गज घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर के पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री अगस्त में 58 प्रतिशत तक लुढ़क गई. 


सेल्स के आंकड़ों पर टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि बाजार में परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि खुदरा बिक्री में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.


महिंद्रा ऍण्ड महिंद्रा की कुल बिक्री घटकर अगस्त में 36.085 यूनिट पर रही. कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 48.324 यूनिट बेचे थे. वहीं, हुंडई मोटर की अगस्त में बिक्री 9.54 प्रतिशत घटकर 56,005 वाहन रही. 


पिछले साल इसी अवधि में यह बिक्री 61.912 गाड़ियां थीं. होंडा कार्स इंडिया लि. की घरेलू बिक्री अगस्त महीने में 51.28 प्रतिशत घटकर 8,291 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इस महीने में 17,020 यूनिट थी.



एचसीआईएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग राजेश गोयल ने कहा कि यह स्थिति तब है जबकि ऑटो कंपनियां ऊंची छूट दे रही हैं और यह कार खरीदने का अच्छा वक्त है. वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की गाड़ियों की बिक्री अगस्त में 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,544 यूनिट पर रही
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.